फिर बढ़े पेट्रल-डीजल के दाम , आम आदमी की जेब पर पड़ेगा गेहरा असर

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी को छुटकारा नहीं मिल रहा है। देखा जाए तो हर रोज पेट्रोल और डीजल के मूल्य नया रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं। आज यानी 10 अक्टूबर को देशभर में लगातार छठे दिन ईंधन के दरों में इजाफा हुआ है।

बात करें दिल्ली की तो यहां पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 104 रुपये और मुंबई में 110 रुपये पहुंच गई है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.35 रुपये बढ़कर 92.82 रुपये प्रति लीटर हुआ। मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.37 रुपये बढ़कर 100.66 रुपये प्रति लीटर हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी होने के कारण घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम उच्च स्तर पर हैं।

चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नी) में मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे ज्यादा है। जानिए इन चार महानगरों में वाहन ईंधन के नए दाम-

पेट्रोल-डीजल का नया रेट

दिल्ली : पेट्रोल – 104.14 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 92.82 रुपये प्रति लीटर

मुंबई : पेट्रोल – 110.12 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 100.66 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता पेट्रोल – 104.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 95.93 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई पेट्रोल – 101.53 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 97.26 रुपये प्रति लीटर