कैंसर से लड़ रहीं केट मिडलटन ने बच्चों को बीमारी के बारे में कैसे बताया, जानें क्या कहा

वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को दो मिनट का एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने कैंसर होने की बात अपने बच्चों को बताई। बता दें, पिछले दिसंबर से राजकुमारी लोगों की नजरों से छिपी हुई थीं। शुक्रवार को सामने आए उनके वीडियो ने सबको चौंका दिया है।

इलाज के लिए गोपनीयता की आवश्यकता है
वीडियो संदेश में राजकुमारी केट ने कहा, ‘वास्तव में यह चौंकाने वाली बात है। मैं और विलियम अपने परिवार के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, वो करने की कोशिश कर रहे हैं। एक परिवार के रूप में हमें उम्मीद है कि आप यह समझेंगे। हमें इलाज के लिए कुछ समय, स्थान और गोपनीयता की आवश्यकता है।’

इलाज शुरू हो चुका है
उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक झटका था। जब मेरे पेट की सर्जरी हुई तो डॉक्टरों को लग रहा था कि मुझे कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं है और मेरी सर्जरी सफल रही। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तब पता चला कि कैंसर के लक्षण हैं। हालांकि, अब कीमोथेरेपी शुरू कर दी गई है।’

बच्चों को बताने में लगा समय
उन्होंने कहा कि जैसे आप समझ सकते हैं, इसे सही होने में समय लगेगा। वहीं मुझे सर्जरी से उबरने में काफी समय लगा। अब इलाज शुरू हो चुका है। हालांकि, सबसे जरूरी बात यह है कि हमें अपने बच्चों जॉर्ज, शार्लेट और लुइस को सबकुछ समझाने में काफी समय लगा। हमें उन्हें ऐसे बताना था कि उनपर इसका असर न पड़े और उन्हें आश्वस्त करने के लिए कि मैं ठीक हो जाऊंगी।’