Honda Activa 6G में आया ये नया फीचर, जानिए क्या है कीमत

अगर्स फीचर की बात करें तो होंडा लेंथ 1833एमएम, हाइट 1156 एमएम है। व्हीलबेस 1260 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 171 एमएम, सीट की लंबाई 692 एमएम के साथ आती है.

इसमें एक्सटर्नल फ्यूल पिलर कैप और इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच जैसे नए फीचर्स भी हैं. यह स्कूटी ग्रे, पीला, लाल, सफेद, नीला और काला रंगों में उपलब्ध है.

अगर आप ACTIVA 6G STD के लिए 5 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको मासिक ईएमआई के तौर पर 2,741 रुपये देने होंगे. लोन चुकाने की अवधि 2 साल की होगी. लेकिन अगर आप ज्यादा डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको कम समय तक ईएमआई भरना होगा.

अगर आप भी दुपहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो Honda Activa 6G आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. 70 हजार रुपये से कम रेंज की इस स्कूटी को आप ईएमआई पर भी घर ले जा सकते हैं. होंडा ACTIVA 6G STD की एक्स शोरूम कीमत ₹65,892 है. जबकि ACTIVA 6G DLX की एक्स शोरूम कीमत 67,392 रुपये है.