Hero Maestro Edge 125 हुआ लॉंच , जानिए कीमत से लेकर फीचर

स्कूटर में ‘XSens Technology’ के साथ 124.6cc BS 6-कॉम्पलिएंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्ट इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9बीएचपी का पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है.

 

नए मेस्ट्रो एज 125 के डिजाइन में कुछ नए बदलाव किये गए है, जिसमें पूरी तरह से नया शार्प लुकिंग हेडलैंप, नया स्पोर्टी ड्यूल टोन स्ट्राइप पैटर्न, मास्क्ड विंकर और नए प्रिज़्मेटिक रंग शामिल हैं.

कंपनी ने नए मेस्ट्रो एज 125 कनेक्टेड वेरिएंट को प्रिजमैटिक येलो और प्रिजमैटिक पर्पल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. जबकि ड्रम वेरिएंट 4 कलर में आता है, जिसमे कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट और मैट टेक्नो ब्लू शामिल हैं.

वहीं डिस्क को 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमे कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट टेक्नो ब्लू, प्रिज़मैटिक येलो और प्रिज़मैटिक पर्पल शामिल किये गए हैं.

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और नए कलर ऑप्शन के साथ नया मेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125) स्कूटर लॉन्च किया है.

नए मेस्ट्रो एज की कीमत ड्रम वेरिएंट के लिए 72,250 रुपये, डिस्क वेरिएंट के लिए 76,500 रुपये और कनेक्टेड वेरिएंट के लिए 79,750 रुपये रखी गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं. नए हीरो मेस्ट्रो एज 125 में सेगमेंट में पहला प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हीरो कनेक्ट और नए शार्प डिजाइन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.

हीरो मोटोकॉर्प के हेड ऑफ सेल्स एंड आफ्टरसेल्स नवीन चौहान ने कहा, ”हाल ही में हम अपने स्कूटरों की बढ़ती मांग को देख रहे हैं और नए मेस्ट्रो एज 125 के साथ हम इस ट्रेंड को जारी रखने की उम्मीद करते हैं. सेगमेंट में अपने पहले फीचर्स और नए डिजाइन के साथ यह स्कूटर निश्चित रूप से देश भर के युवाओं को पसंद आएगा.”