अभी – अभी ये नेता पहूचे केजरीवाल के घर, देख बीजेपी में मचा हडकंप

13 राउंड तक पीछे रहे मनीष सिसोदिया 13वें राउंड की गिनती के बाद आगे हुए। उन्होंने तीसरी बार एमएलए बनने पर खुशी जाहिर की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट से जीत मिली है।

 

सिसोदिया के सामने भाजपा ने रवि नेगी तो कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को उतारा। 2015 में सिसोदिया ने आप के पूर्व विधायक और भाजपा उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

सिसोदिया दिल्ली सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री हैं। आप जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा काम करने का दावा करती है, उनमें शिक्षा प्रमुख है। ये विभाग सिसोदिया के ही पास है।

नई दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। पिछले 22 साल से यहां से जीता विधायक ही दिल्ली का मुख्यमंत्री बन रहा है।

1998 से 2013 तक कांग्रेस की शीला दीक्षित यहां से विधायक और राज्य की सीएम रहीं। 2013 से अरविंद केजरीवाल यहां से जीत रहे हैं। इस बार केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के सुनील यादव से है।

दिल्ली की जनता ने फिर एक बार आप पार्टी की केजरीवाल सरकार पर भरोसा जताया है। इस पर आप नेता संजय सिंह ने कहा है .

ये चुनाव केजरीवाल Vs ऑल था अमित शाह जी उनकी पूरी कैबिनेट तमाम मुख्यमंत्री कई पूर्व मुख्यमंत्री 300 सांसद नीतीश कुमार सब लग गये सत्ता और नफ़रत की ताक़त झोंक दी लेकिन दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने कहा वो अपने बेटे से साथ खड़े हैं।