यहाँ लॉकडाउन के बीच एक ही कमरे में बिस्तर पर खून से से लथपथ हालत में मिली पति-पत्नी की लाश

कोरोना की कमर तोड़ने को लागू ‘बंद’ के सन्नाटे में भी देश की राजधानी दिल्ली में दिन-दहाड़े पति-पत्नी की हत्या हो गई। दोनो के शव घर के अंदर ही खून से लथपथ हालत में पड़े मिले हैं।

शुक्रवार को घटना की पुष्टि द्वारका जिले के डीसीपी अंटो अल्फांसो ने भी की।डीसीपी के मुताबिक, “मरने वाले पति-पत्नी का नाम राज सिंह (61) और ओमवती (58) है। घटना का पता शुक्रवार को दोपहर के वक्त तब चला जब, किसी ने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रुम को घर के भीतर दो शव पड़े होने की खबर दी।”

दोनो शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छावला पुलिस के मुताबिक , “दोहरे हत्याकांड के वक्त घर में राज सिंह और ओमवती का बेटा-बहू भी मौजूद थे। ऐसे में डबल मर्डर के बारे में बेटा-बहू को कुछ पता ही नहीं चला। इस बात पर भी पुलिस को शक है।”