यहाँ जानिए किस वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को नही बनाया अपनी टीम का हिस्सा

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आज अपने ऐसे मुकाम पर खड़ी हैं जहां से इस लीग को टक्कर देने वाली कोई दूसरी टी20 लीग नजर नहीं है। आईपीएल के पहले ही सीजन से कुछ ऐसे खिलाड़ी जो लगातार एक ही फ्रेंचाइजी से खेल रहे हैं जिसमें प्रमुख नाम आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का है।

 

दिल्ली डेयरडेविल्स के पास था विराट कोहली को चुनने का मौका

विराट कोहली वैसे आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स(अब दिल्ली कैपिटल्स) की फ्रेंचाइजी में खेल सकते थे। लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की फ्रेंचाइजी ने वो मौका गंवा दिया और विराट कोहली को अपनी टीम में नहीं चुना।

साल 2008 के आईपीएल के दौरान नीलामी के ड्राफ्ट में विराट कोहली का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स के पास आया तो उन्होंने काफी सोच विचार के बाद विराट कोहली को ना चुनकर ड्राफ्ट में दिल्ली के ही को चुना। प्रदीप सांगवान को ऑलराउंडर होने के कारण दिल्ली ने सही समझा।

इसके बाद आज पूरा क्रिकेट जगत विराट कोहली की बल्लेबाजी का कायल है और आईपीएल के भी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जो 17 करोड़ की प्राइज में आरसीबी के साथ है इतना ही नहीं वो 110 मैच में कप्तानी भी कर चुके हैं जिसमें 49 में जीत दर्ज की।