गोवा पहुंचा तौकते चक्रवात, कोरोना मरीजों को किया जा रहा यहाँ शिफ्ट

इस चक्रवात तौकते के शनिवार सुबह तक कोच्चि के पास एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है, ऐसे में भारतीय नौसेना को सूचित किया गया, और भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के एक ट्वीट में बताया कि शुक्रवार की शाम को कोच्चि से 240 एनएम उत्तर-पश्चिम का दबाव 15 तारीख की सुबह तक चक्रवाती तूफान तौकते में बदलने की संभावना है।

इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल चक्रवात-तौकते से पहले अच्छी तरह से तैयार है। बताया जा रहा है कि चक्रवात तौकता का असर सबसे ज्यादा केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर देखने को मिल सकता है।

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होगा।

हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है और एनडीआरएफ के 53 दलों को राहत व बचाव कार्य के लिए लगाया है। तूफान को ‘तौकते’ नाम म्यांमा ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली’ होता है। इस साल भारतीय तट पर यह पहला चक्रवाती तूफान होगा।

गुजरात तट से मछली पकड़ने का कार्य कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया वायुसेना ने तैयारी की पूरी,16 मालवाहक विमान तैयार एनडीआरएफ ने अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है

इस चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि ये तूफान काफी ताकतवर है। ये अपने साथ 150 से 160 किलोमीटर की हवाएं लेकर चल रहा है।जिसके कारण मौसम विभाग ने कहा कि इस चक्रवात का असर महाराष्ट्र , केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक रहने वाला है।

गोवा पहुंचा चक्रवात तौकते गोवा पहुंचा चक्रवात तौकते साइक्लोन तौकते की वजह से मुंबई से 580 कोरोना मरीजों को किया गया शिफ्ट साइक्लोन तौकते की वजह से मुंबई से 580 कोरोना मरीजों को किया गया शिफ्ट 17 मई तक गुजरात के तटों तक पहुंचने की संभावना 17 मई तक गुजरात के तटों तक पहुंचने की संभावना

गुजरात सरकार ने तैयारी की पूरी, नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गुजरात सरकार ने तैयारी की पूरी, नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गुजरात तट से मछली पकड़ने का कार्य कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया

कोरोना महामारी के बीच अब एक चक्रवात कई शहरों में उत्पात मचाने आ रहा है। अरब सागर से उठे इस चक्रवात तूफान तौकते को लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग की मानें तो ये तूफान गुजरात में ज्यादा प्रभावी होने वाला है। इसकी एक वजह ये भी है कि ये तौकते तूफान गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच स्थित मांगरोल तट के पास टकराएगा।