गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची ये एक्ट्रेस, किसान आंदोलन का किया समर्थन

अभिनेत्री गुल पनाग ने बॉर्डर पर पहुंच कर एक चरखा भी चलाया। वहीं किसानों से मुलाकात भी की है। सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार है, लेकिन अभी तक बातचीत की टेबल पर नहीं आ पाए हैं।

अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि, मैं किसानों के ही परिवार से हूं और किसानों के समर्थन में पहुंची हुई हूं। उन्होंने आगे कहा कि, मेरी सरकार से यही गुजारिश है .

इतने वक्त से किसान यहां बैठे हुए हैं और कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सरकार एक बार इन कानूनों पर बात करे और विचार विमर्श कर जल्द ही फैसला लेकर किसानों को घर जाने दें।

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन 84 वें दिन भी जारी है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग रविवार को किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंची है।

उन्होंने बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और अपना समर्थन किसानों को दिया। हालांकि इससे पहले भी कई अभिनेत्री और अभिनेता बॉर्डर पहुंच कर किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं।