मां से 10 हजार रुपये लेकर इस एक्ट्रेस ने एक समय में करवाया था फोटोशूट, आज बॉलीवुड में कमाया इतना नाम

बाउमा और द शोले गर्ल जैसी चर्चित फिल्मों की अभिनेत्री बिदिता बाग बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। बंगाली फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाली बिदिता ने जो भी किरदार निभाया उसमें दर्शकों की वाहवाही लूटी।

बिदिता बाग ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मां से 10 हजार रुपये लेकर उन्होंने फोटोशूट कराया और उसे भेजना शुरू कर दिया। उन्हें सब्यसाजी जैसे बड़े डिजाइनर के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन पहले मौके के बाद दूसरे मौके मिलने में उन्हें काफी देर लग गई।

द शोले गर्लस में बिदिता ने एक स्टंट महिला कलाकार का किरदार निभाया। इसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया। बिदिता ने बताया कि एक सीन में उनके पिता उन्हें डंडे से मारते हैं।