महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर सरकार ने लगाया बैन, कोरोना नहीं ये हैं वजह…

देश भर में कोरोना वायरस से निर्मित स्थिति को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में आगामी आदेश तक मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एस एस रावत ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर के पुजारी और पुरोहितों साथ हुयी बैठक में लिए निर्णयानुसार मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से आगामी आदेश तक सामान्य दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगाया गया है। प्रतिदिन होने वाली भस्मारती के समय भी प्रतीकात्मक रूप में हरिओम जल के लिए एक महिला को ही प्रवेश दिया जाएगा। महाकाल भगवान की समस्त परम्परागत पूजन अर्चना यथावत चलता रहेगी।