पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बिगड़ी सेहत, फेफड़ों में हुआ…

प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं। वे 2012-17 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति सक्रिय राजनीति से सन्यास ले चुके हैं। 2019 में प्रणब मुखर्जी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

 

आर्मी हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि पूर्व राष्ट्रपति फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते सेप्टिक शॉक में हैं। एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। वे डीप कोमा में और वेंटिलेटर पर हैं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा। अब दिनों दिन उनकी स्थिति और बिगड़ती जा रही है। यह जानकारी आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की ओर से दी गई है।

84 साल के प्रणब दा की 10 अगस्त को ब्रेन की सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों ने सर्जरी कर ब्लड का क्लॉट हटाया था। वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।