लॉक डाउन के बीच दुसरे शहरों में फंसे दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक बड़ी खबर, नहीं किया ये तो भूल जाना….

दिहाड़ी मजदूरों को जो शहरों में दो जून की रोटी कमाते थे पर उनके पास काम धंधा नहीं है। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। दिहाड़ी मजदूरों से लेकर भिन्न-भिन्न प्रदेशों के विद्यार्थी अपने घर वापस जाने की अपील कर रहे हैं।

इसी के साथ अब केंद्र सरकार लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए ट्रेन चलाने पर विचार विमर्श कर रही है। पर इस संकट की स्थिति में रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

फंसे हुए नागरिकों को ये सूचना देनी जरूरी

  • 1- नाम और स्थानीय पता
  • 2- मोबाइल नंबर और घर पर संपर्क सूत्र
  • 3- किस राज्य में कहां पर फंसे हैं
  • 4- आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र, जिसमें आपका पूरा पता स्पष्ट रूप से लिखा हो
  • 5- सरकार आपको वापस लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करेगी लेकिन चाहें तो आप अपने वाहन का ऑप्शन भी फार्म में चुन सकते हैं।