हज जाने के लिए अब मुस्लिमो को नहीं देना होगा ये, सरकार ने दी मंजूरी

34 हजार रुपये की कमी के बाद इस साल साउथ पाकिस्‍तान के लिए हज का खर्च 4 लाख, 55 हजार 695 रुपये होंगे, जबकि उत्तरी पाकिस्‍तान के लिए 4 लाख, 63 हजार, 445 रुपये होंगे.

सूत्रों ने बताया कि कुर्बानी के साथ दक्षिणी पाकिस्‍तान में हज का खर्च 4 लाख, 78 हजार, 520 रुपये होंगे, जबकि उत्तरी पाकिस्‍तान के लिए कुर्बानी के साथ हज का खर्च 4 लाख, 86 हजार, 270 रुपये होंगे.

सूत्रों का कहना है कि सरकार की ओर से हज के खर्चों में कमी एयर टिकट और टैक्‍स में कमी की वजह से की गई है. बीते कुछ समय से आटा और टमाटर जैसी रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में इजाफे के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि यह खबर पाकिस्‍तानी नागरिकों को कुछ राहत जरूर देगी.

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कोशिशें रंग ले आईं. इस साल हज के खर्चों में 34 हजार की कमी करने का फैसला किया गया है.

पाकिस्‍तान (Pakistan) के एक निजी टीवी ’92 न्‍यूज’ ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि काबीना से मंजूरी के बाद मजहबी मंत्रालय ने हज (Hajj) का खर्च तय किया है.