सिर्फ एक यात्री की वजह से बीच यात्रा से वापस लौटी फ्लाइट, जाने क्या है मामला

सिर्फ एक यात्री के मास्क न पहनने से लंदन जाने वाला विमान बीच यात्रा से वापस लौट गया। अमेरिका के मयामी से लंदन जा रही फ्लाइट 40 वर्षीय महिला के मास्क न पहनने की जिद्द के कारण बीच रास्ते से वापस लौट गई। विमान में 129 यात्री और 14 क्रू मेंबर सवार थे। महिला यात्री ने विमान के उड़ान भरने के बाद मास्क पहनने से मना कर दिया। पायलट 90 मिनट की उड़ान के बाद विमान को वापस मयामी ले आया।

मास्क न पहनने और विमान के वापस लौटने की सूचना के बाद मयामी के स्थानीय अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि महिला के मास्क न पहनने के बाद विमान के वापस लौटने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एयरपोर्ट प्रशासन अपने स्तर पर इस मामले से निपट रहा है।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने निर्देश दिया है कि ट्रेन, विमान और बस से यात्रा के दौरान यात्रियों को फेस मास्क पहनना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडन ने इस निर्देश को 18 मार्च तक के लिए पिछले महीने ही बढ़ाया था। यात्रा के दौरान मास्क न पहनने वालों और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश है।