चीन को 86 करोड़ का मुआवजा देगा पाकिस्तान, जाने हैरान कर देने वाली पूरी खबर

चीन के दबाव में पाकिस्तान की इकॉनमिक कोओर्डिनेशन कमिटी ने दासु डैम आतंकी हमले में मारे गए और घायल हुए चीनी श्रमिकों के परिवारों को 86 करोड़ रुपये के मुआवजे को मंजूरी दी है। बता दें कि दासु हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित है और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दायरे में नहीं आती है।

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर बढ़ते हमले को लेकर बीजिंग ने इस्लामाबाद को खरी-खोटी सुनाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से ढीले रवैए को देखते हुए चीन ने कई प्रोजेक्ट्स पर काम करना बंद कर दिया था। इसके कारण पाकिस्तान और चीन के संबंधों में भी असर पड़ने लगा था। चीन ने पाकिस्तान से पाकिस्तान में चीनी नागरिकों और प्रोजेक्ट्स को सुरक्षित करने को कहा है।