सुंदरता निखारने की बजाय बदसूरत बना सकती है वैक्सिंग, भूल से भी न करे ये गलतियाँ

बालों को हटाने के लिए सबसे सुरक्षित तरीका वैक्स है। लेकिन कई बार वैक्सिंग भी नुकसान कर सकती है। बहुत सी महिलाओं के चेहरे पर गहरे काले रंग के बाल होते हैं जिन्हें हटाने के लिए वो वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। लेकिन ये वैक्सिंग कई बार सुंदरता निखारने की बजाय बदसूरती का सबब बन जाती है

अगर चेहरे के बाल मोटे और भद्दे हैं तो लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट ले सकती हैं। वहीं अगर चेहरे पर बहुत ही कम बाल हैं तो इन्हें ब्लीच और थ्रेडिंग के जरिए भी छिपाया जा सकता है।

वैक्सिंग का नुकसान वैसे चेहरे पर अगर मुमकिन हो तो वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए। इससे चेहरे के रोमछिद्रो के खुलने का डर रहता है। वहीं दाग-धब्बे और सूजन भी हो जाती है। लगातार चेहरे पर वैक्सिंग की वजह से समय से पहले ही झुर्रियां पड़ने लगती हैं।

खुद से न करें भले ही हाथों-पैरों की वैक्सिंग आप खुद से करती हों लेकिन चेहरे की वैक्सिंग के लिए एक्सपर्ट का चुनाव ही करें। क्योंकि वैक्सिंग के तापमान में जरा सी लापरवाही से चेहरे के जल जाने का खतरा रहता है।