फिल्म ‘छपाक’ को लेकर दीपिका पादुकोण ने किया ये बड़ा खुलासा

फिल्म ‘छपाक’ के ट्रेलर ने रिलीज होने के साथ ही दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है इस फिल्म को एसिड अटैक पीड़ितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है

 

 

सब जानते हैं कि यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका की फिल्म से एक सप्ताह पहले इसी मामले पर बनी फिल्म ‘एसिड’ भी सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म ‘एसिड’ के साथ निर्देशन में कदम रख रही प्रियंका सिंह कहती हैं, ‘जब हमने अपनी फिल्म समाप्त की, तब हमें पता चला कि हमसे एक सप्ताह बाद ही दीपिका की भी फिल्म आने वाली है हालांकि मुझे पता है कि हमारी कहानी अलग है ‘ प्रियंका सिंह अपनी फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता रुहाना का भूमिका भी निभा रही हैं

इसके अतिरिक्त फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, बिलकुल वैसे ही ‘एसिड’ भी यूपी की एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक चाचा ने अपनी जवान भतीजी पर एसिड से हमला किया था पीड़िता का नाम उजागर न करते हुए निर्देशक ने बोला कि कहानी का विचार समाज में ऐसे मुद्दों पर हो रही बातों से आया वह कहती हैं, ‘हमने दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए उन्हें नाटकीय तरीका से शूट नहीं है, बल्कि जैसा हुआ उसको वैसा ही असली दिखाने का कोशिश किया है छपाक में लक्ष्मी के भूमिका ने बेहद लोगों का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन उसके जैसी संसार में बहुत सी लड़कियां हैं जिनकी कहानी एक जैसी ही है. हमें ऐसे लोगों का भी दिमाग पढ़ना होगा जो ऐसा जघन्य क्राइम करते हैं

‘फिल्म के सह-निर्माता मान सिंह छपाक के साथ अपनी फिल्म के विवाद को लेकर बिल्कुल बेफिक्र हैं वह कहते हैं, ‘जब 2017 में हमने अपनी फिल्म प्रारम्भ की, तब मुझे पता नहीं था कि इसी मामले पर फिल्म बन रही है हमारी फिल्म इस पुरुष प्रधान समाज में औरतों के प्रयत्न को दर्शाती है यह किसी एक लड़की के बारे में बिल्कुल नहीं है ‘