कृषि कानून के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, शुरू किया ये

पहले सर्दियों की ठिठुरती रात तो अब दोपहर में होने वाली गर्मी की तपिश से, किसानों के सामने जब ये समस्या सामने आने लगी तो किसानों ने अपने मंच के आगे छांव की व्यवस्था कर ली है. गर्मी की तपिश से बचने के लिए टेंट तैयार होने लग गए है. इससे साफ है कि किसान किसी भी स्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश कर गया है. तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े किसान बड़ी संख्या में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. प्रदर्शन को अब तीन महीने हो चुके हैं, ऐसे में किसानों के सामने चुनौतियां बढ़ने लगी हैं.