रोजमर्रा के जीवन से जुडी ये गलत आदतें आपकी सुंदरता पर लगा सकती है दाग…

सुंदर दिखने के लिए हर कोई तरह-तरह के जतन करते हैं। घरेलू नुस्खे हो या महंगे प्रोडक्ट सबकुछ आजमाने के बाद भी बहुत से लोगों की सुंदरता पर ग्रहण लग जाता है। ऐसा आपके साथ न हो इसके लिए जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। क्योंकि रोजमर्रा के जीवन की गलत आदतें सेहत बिगाड़ने के साथ ही सुंदरता को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

ज्यादा शैंपू शैंपू करने से सिर की त्वचा साफ होती है लेकिन ज्यादा शैंपू स्कैल्प के प्राकृतिक तेल को खत्म कर देते हैं। जिसकी वजह से बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं। साथ ही बालों की जरूरत के अनुसार शैंपू करना चाहिए। जैसे अगर स्कैल्प तैलीय है तो सप्ताह में दो से तीन बार शैंपू करना चाहिए लेकिन अगर बालों की स्कैल्प रूखी है तो एक बार से ज्यादा शैंपू नहीं करना चाहिए।

रेजर न बदलना बहुत से लोग शेव करने के लिए एक ही रेजर का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं। ये आदत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। एक ही जगह पर लंबे समय तक रेजर इस्तेमाल करने से वहां कटने या रैशेज और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। पांच से सात बार रेजर का इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंक देने में ही भलाई है।