सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हुआ खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चूका है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टीचर्स से लाइव सेशन के जरिए संवाद किया।

शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि सीबीएसई के जिन टीचर्स को कॉपी चेक करने का काम सौंपा गया है, उन्हें नए सत्र की तैयारियों की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाएगा।

इसके अलावा निशंक ने कहा कि सीबीएसई 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 50 दिन में पूरी किया जाएगा। देशभर में करीब 3000 मूल्यांकन केंद्रों से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कॉपियों को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर पहुंचाया गया है।