ENG vs SA: जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी , तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को खेला गया, जहां इंग्लैंड ने 59 रनों से जीत दर्ज की। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

वनडे इंटरनेशनल में पांचवें नंबर पर या उससे नीचे बैटिंग ऑर्डर पर आकर सबसे ज्यादा शतक अब बटलर के नाम दर्ज हो गए हैं। बटलर ने पांच या इससे नीचे बैटिंग ऑर्डर पर कुल आठ शतक लगा लिए हैं, इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और बटलर के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। बटलर को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरी सीरीज के दौरान बटलर ने तीन पारियों में 130.50 की औसत से कुल 261 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

आखिरी मैच इंग्लैंड ने जीतकर क्लीन स्वीप अवॉइड किया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 131 रनों की दमदार पारी खेली। जोस बटलर ने 127 गेंदों पर छह चौके और सात छक्कों की मदद से ये रन बनाए। इस पारी के दौरान बटलर ने महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।