एमटीएस के पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे आवेदन

केनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर (MIRC), अहमदनगर, महाराष्ट्र, रक्षा मंत्रालय ने रोजगार समाचार पत्र दिनांक 22 जनवरी से 28 जनवरी 2022 में ग्रुप C पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2022 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।  कुक, धोबी (MTS), सफाईवाला, बार्बर और एलडीसी पदों के लिए लगभग 45 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पदों की संख्या
कुक – 11  पद
धोबी – 3 पद
सफाईवाला (एमटीएस) – 13  पद
बार्बर – 7  पद
एलडीसी (HQ) – 7  पद
एलडीसी (MIR) – 4 पद

योग्यता

कुक – 10वीं पास और भारतीय खाना बनाने का ज्ञान होना चाहिए।
धोबी – 10वीं पास होना चाहिए।
सफाईवाला (एमटीएस) –  10वीं पास होना चाहिए।
बार्बर – 10वीं पास होना चाहिए।
एलडीसी (HQ) –  10वीं पास होना चाहिए।
एलडीसी (MIR) – 12वीं पास और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

सैलरी
कुक और एलडीसी के पदों के लिए – 19900 से 63200 रुपये तक

अन्य पदों के लिए- 18000 से  56900 रुपये तक

उम्र सीमा

सामान्य और ईडब्ल्यूएस – 18 से 25 वर्ष तक
ओबीसी – 18 से 28 वर्ष तक
एससी/एसटी – 18 से 30 वर्ष तक