हाईकोर्ट में निकली नौकरी, आठवीं पास करे आवेदन

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 18 अप्रैल, 2021   आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 06 जून, 2021 शैक्षणिक योग्यता –  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और ओरल टेस्ट के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा।  वेतन – चयनित आवेदकों को 15700 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक बतौर वेतन दिया जा सकता है।

पदों का विवरण कुल पद – 3557 ऑफिस असिस्टेंट – 1911 पद वॉचमैन – 496 पद नाईट वॉचमैन (मसालची) – 485 पद स्वीपर – 189 पद नाइट वॉचमैन कम मासलची – 108 पद सैनिटरी वर्कर – 110 पद गार्डनर – 28 पद स्वीपर कम क्लीनर – 18 पद वाचमैन कम मासलची – 15 पद स्कैवेंजर/स्वीकर – 7 पद कॉपीईस्ट अटेंडर – 3 पद वाटरमैन एवं वाटरवूमेन – 1 पद ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन – 1 पद

मद्रास हाईकोर्ट के ज्यूडिशियल रिक्रूटमेंट सेल  द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 3557 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदकों की भर्ती ऑफिस असिस्टेंट, वॉचमैच, कॉपीईस्ट अटेंडर, नाइट वॉचमैन आदि पदों पर की जाएगी। 18 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इच्छुक अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट  जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित आवेदकों की नियुक्ति तमिलनाडु राज्य के विभिन्न न्यायिक जिलों में की जाएगी। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।