बालों की समस्या को दूर करने के लिए करे ये आसान सा काम

इतना ही नहीं आपको अदरक और खीरे को अपने बालों पर हेयर पैक की तरह लगाना भी होगा. आपको बता दें कि अदरक मैग्‍नीशियम, पोटाशियम और विटामिंस की भरपूर मात्रा होती है.

 

अदरक न सिर्फ आपके शरीर के लिए अच्छा होता है बल्कि यह आपके बालों के हेल्थ को भी शानदार रखता है. अदरक और खीरा आपके बालों को पोषण देने के साथ साथ मजबूती भी प्रदान करते हैं.

इससे आपके बालों का टूटना भी कम हो जाता है और बाल लंबे भी होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप अपने बालों पर अदरक और खीरे का कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं.

लंबे बालों की केयर करना काफी मेहनत भरा काम होता है. लंबे बाल रखना लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है. पॉल्‍यूशन (Pollution), बिजी लाइफस्टाइल और गलत फूड्स की वजह से बालों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है.

ऐसे में अगर आप लंबे बालों की ख्‍वाहिश रखती हैं तो आपको घर में बैठकर ही उनकी थोड़ी केयर करनी होगी. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी डाइट (Diet) में अदरक (Giner) और खीरे (Cucumber) को शामिल करना होगा.