पेट की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएंये आसान सा उपाय

पेट में गैस की समस्या से पीड़ि़त लोगों की शिकायत होती है कि इस वजह से उन्हें सिर में दर्द रहता है. जबकि सच ये है कि इन लोगों को डिस्पेप्सिया की समस्या है.

 

इसमें बीमार को गैस के साथ माइग्रेन की तकलीफ होती है व उसे लगता है कि गैस सिर में चढ़ गई है जबकि ऐसा नहीं होता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टरी सलाह के साथ दवा का सेवन करने से ही आराम मिल सकता है.

कुछ गंभीर मामलों में पेट के भीतर छाले बन जाना या छोटी-छोटी फुंसी हो जाती हैं जिससे स्टूल या खांसी में ब्लड निकल जाता है. इसके साथ ही कुछ मामलों में खट्टी डकार, छाती में जलन, एसिड संबंधी समस्या होने बार-बार उल्टी होने की समस्या हो जाती है. पेट में लंबे समय से हल्का मीठा दर्द है तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं.

पेट के उपरी हिस्से में दर्द रहना व रात के समय ये दर्द अधिक बढ़ जाता है. खाना खाने के बाद ही पेट दर्द कम हो जाना, कुछ मामलों में पेट के भीतर जलन या अपच की स्थिति हो सकती है.