महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लगे भूकंप के झटके, परेशान हुए लोग

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी रविवार (23 मई) की सुबह 9 बजकर16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर कोल्हापुर में आए भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि भूकंप रविवार 06:56:42 बजे आया। जो 24.79 लंबा और 94.94 गहरा था। भूंकप का केंद्र उखरुल से 109 किमी दूर है।

मणिपुर के उखरुल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक उखरुल जिले में सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर भूंकप के झटके आए।

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूंकप में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और नाही हताहत होने की सूचना है। हालांकि सुबह के वक्त आए इस भूकंप से इलाके में लोग परेशान हो गए थे।