वार्म-अप मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की तेज़ महिला गेंदबाज के साथ हुआ ये बुरा हादसा

ऑस्ट्रेलया में आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चल रहे वार्म-अप मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की गेंदबाज अचिनी कुलसूर्या फील्डिंग करते हुए सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गईं। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के स्ट्रैचर की मदद लेनी पड़ी।

गौरतलब है कि ये घटना मैच के दूसरे सुपर ओवर के दौरान हुई, जो कि मात्र अभ्यास के लिए खेला जा रहा था। चूंकि दक्षिण अफ्रीका टीम पहले ही 41 रन से मैच जीत चुकी थी।

एडिलेड के केरन रोल्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्लोई टॉयरन के लॉन्ग ऑफ की दिशा में लगाए शॉट को कैच करने की कोशिश में कुलसूर्या के सिर पर गेंद लग गई और वो मैदान पर गिर पड़ीं।

हादसे के तुरंत बाद श्रीलंका टीम के फीजियो मैदान पर आए। कुलसूर्या कुछ मिनटों तक मैदान से नहीं उठी। इस दौरान मेडिकस स्टाफ ने उनकी जांच की और फिर उन्हें स्ट्रैचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।

कुलसूर्या को नजदीक के रॉयल एडिलेड अस्पताल ले जाया गया, जहां बाकी की जांच और टेस्ट किए गए। जिसके बाद दोपहर में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।