धमाके के चलते ये देश हुआ पूरी तरह से ब्लैकआउट , जानकर छूटे लोगो के पसीने

सीरिया के ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से की मेन सप्लाई लाइन को निशाना बनाया गया है. इस पाइपलाइन के जरिए देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित तीन पॉवर स्टेशनों को सप्लाई होती थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइपलाइन में धमाका रविवार रात को हुआ है. धमाके की कुछ तस्वीरें मीडिया में आई हैं. तस्वीरों में आग की भीषण लपटों को देखा जा सकता है.

उन्होंने बताया कि कुछ पॉवर स्टेशन्स को दोबारा से कनेक्ट कर लिया गया है और कई जगहों पर बिजली सप्लाई की गई है. साथ ही देश के कई प्रातों में बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है.

मिनिस्टर ने बताया कि सीरिया में Ad Dumayr और Adra areas के बीच स्थित गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है. धमाके के चलते पॉवर स्टेशन को होने वाली सप्लाई रुक गई है.

सीरिया (Syria) में अरब गैस पाइपलाइन (Arab Gas Pipeline) में धमाका (Blast) हुआ है. धमाके के चलते सीरिया में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है. स्टेट न्यूज एजेंसी SANA ने देश के इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर के हवाले से यह खबर दी है.