घने कोहरे के चलते ‘इंडिगो’ की कई उड़ानें रद्द; गो फर्स्ट के अधिग्रहण को लेकर बोलियां 31 जनवरी को

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड अपने चरम पर हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रहे घने कोहरे के चलते हवाई उड़ाने भी प्रभावित हो रही है। ‘इंडिगो’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि घने कोहरे के चलते 14 जनवरी को इंडिगो की कई उड़ान प्रभावित हुई। कोहरे के चलते हवाई जहाज परिचालन पर व्यापक असर पड़ा। विज्ञप्ति में कहा गया कि हमारे स्टाफ ने यात्रियों को एयरपोर्ट पर देरी और फ्लाइट कैंसिल के बारे में जानकारी दी। इंडिगो ने कहा यात्रियों की असुविधा के लिए बेहद खेद हैं।

रिपोर्ट में दावा-गो फर्स्ट के ऋणदाता 31 जनवरी तक निवेशक बोलियां चाहते हैं

गो फर्स्ट एयरलाइन के अधिग्रहण के लिए ऋणदाताओं ने वित्तीय बोलियों की समय सीमा 31 जनवरी तय की गई है। गौरतलब है कि गो फर्स्ट ने मई में दिवालियापन संरक्षण के लिए आवेदन किया था। हाल ही में नए निवेशकों को ऋणदाता रिझाने में असफल रहे, जिसके बाद एयरलाइन को खत्म पर विचार किया जा रहा है। एक बैंकर ने कहा कि बैंकों ने समाधान प्रक्रिया को एक बार फिर से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। जिन्होंने पहले रुचि दिखाई थी, उन दावेदारों को एक ठोस बोली लगाने का मौका दिया गया है। दूसरे बैंकर ने कहा कि ऋणदाताओं की समिति संभावित निवेशकों के आग्रह पर महीने के अंत की समय सीमा बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है।