लौंग की चाय पीने से शरीर को मिलता है बड़ा लाभ , दूर होती है ये समस्या…

इसकी चाय पीने से बॉडी की एम्यूनटी बढ़ती है और सारे रोगों से छुटकारा मिलता है। लौंग की चाय में इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो आर्थराइटिस के खतरे को कम करने में मदद करते है।

 

लौंग की चाय पीने से शरीर में मोजूद टॉक्सिन्स दूर होते है और लिवर की प्रॉबल्म दूर रहती है। -लौंग की चाय में विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है, जो आंखों की रोशनी को ब

लौंग की चाय हर रोज पीने से कई तरह की सेहत समस्याएं ठीक हो जाती है। लौंग की चाय में सेलाइवा अधिक होता है, जिससे डाइजेशन इम्प्रूव होता है।

साथ इसके सेवन से एसिडिटी की परेशानी दूर होती है। लौंग की चाय में मैग्नीशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर से बचाने से सहायक होता है। साथ इससे ब्लड प्रैशर की परेशानी दूर होती हैनाएं रखने में मदद करता है।