मकर संक्रांति के दिन इन चीजों का दान माना गया शुभ

नया साल 2023 का आगाज हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान सूर्य अभी धनु राशि में हैं. जब वह मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो मकर संक्रांति मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का खास महत्व है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन दान करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

 

हिंदू पंचांग के मुताबिक, सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 20 मिनट पर प्रवेश करेंगे. ऐसे में मकर संक्रांति का मुहूर्त 15 जनवरी 2023 को सुबह करीब 6 बजकर 48 मिनट से शुरू होगा, जो इस दिन शाम 5 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इस दिन कई चीजों का दान करने बहुत शुभ माना गया है. इससे कई तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है.

उड़द

उड़द दाल का संबंध शनिदेव से माना जाता है. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन उड़द दाल की खिचड़ी का दान करना चाहिए. इस दिन अगर उड़द की खिचड़ी दान की जाए तो कुंडली में शनि दोष दूर होता है. वहीं, मकर संक्रांति के दिन तिल का दान जरूर करने से भी शनि दोष दूर होता है.

कंबल

मकर संक्रांति के दिन कंबल दान करना बहुत ही फलदायी माना गया है. इस दिन अगर कंबल का दान किया जाए तो राहु दोष दूर करने में मदद मिलती है. ऐसे में सुविधानुसार स्थान पर जाकर गरीबों में कंबल दान करना चाहिए.