सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान के अंदर घुस गया एक फैन,करने लगा धोनी के पास पहुंचने की कोशिश

आईपीएल 2022 के 68वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से पीटकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली की 93 रनों की पारी के दम पर राजस्थान के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल और मेकॉय ने दो-दो विकेट लिए। राजस्थान ने यह स्कोर 2 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं अश्वि ने 23 गेंदों पर 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि इस मैच के दौरान मैदान के अंदर सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली।

कई बार की तरह इस बार भी CSK vs RR मैच में एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान के अंदर घुस गया। ये फैन ना सिर्फ मैदान के अंदर घुसा बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा। सुरक्षा में यह चूक उस समय देखने को मिला, चेन्नई की बैटिंग चल रही थी और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच युजवेंद्र चहल के ओवर के बाद फैन सीधा स्टेडियम में घुस गया और वह धोनी के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा। हालांकि तभी मैदानी अंपायर न्यूजीलैंड के क्रिस गैफ़ने (Chris Gaffaney) दीवार बनकर उस फैन के आगे खड़े हो गए और उन्होंने फैन को धोनी तक नहीं पहुंचने दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आकर उस फैन मैदान से बाहर किया।