लिपस्टिक लगाने के बाद करे ऐसा, फिर नहीं होगी कोई परेशानी

 लिप्स हमारे लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं। किसी भी लुक को इंहेंस करने में भी लिपस्टिक काफी मददगार होती है। हालांकि कुछ लोगों की शिकायत होती है कि लिपस्टिक लगाने के बाद उनके होठों पर क्रीज आ जाती है।

वहीं कुछ कहते हैं कि उन्हें बार-बार लिपस्टिक अप्लाई करनी पड़ती है।कई लोगों की लिपस्टिक अक्सर उनके होठों के साइड से बहती रहती है। अगर आपको भी इस तरह की शिकायत रहती है तो आपको अपने लिपस्टिक लगाने के तरीके को बदलने की जरूरत है। तो आइए, जानते हैं लिपस्टिक लगाने का सही तरीका…

लिपस्टिक लगाने का सही तरीका 

1) लिप प्राइमर का करें इस्तेमाल

वैसे तो इन दिनों कई लोग होठों पर फाउंडेशन और कंसिलर लगाने के बाद ही लिपस्टिक को अप्लाई करते हैं। हालांकि ऐसा करने पर कई बार अच्छा रिजल्ट सामने नहीं आता। अगर आप चाहते हैं कि आपके लिप्स खूबसूरत दिखें तो कोशिश करें कि आप एक लाइट लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें। लिप प्राइमर आपके लिप्स को एक स्मूद बेस देने में मदद करता है।

2) लिपबाम है जरूरी

लिपस्टिक लगाने से पहले आपके लिप्स अच्छे से हाइड्रेट होना जरूरी है। आप किसी भी हाईड्रेटिंग लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोशिश करें कि होंठ के साइड में भी लिप बाम को लगाएं।

3) लिप लाइनर का करें इस्तेमाल

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर लगाना जरूरी होता है। क्योंकि यह लिप्स को एक अच्छी शेप देने में मदद करता है। इसी के साथ ये लिपस्टिक को बाहर बहने से भी रोक सकता है।