India's Deepak Chahar celebrate after taking the wicket of Bangladesh's Soumya Sarkar during the third Twenty20 international cricket match in Nagpur, India, Sunday, Nov. 10, 2019.(AP Photo/Rafiq Maqbool)

दीपक चाहर ने खोला ये बड़ा राज, लगाई 88 पायदान की लंबी छलांग

रविवार को बांग्लादेश के विरूद्ध टी20 हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज दीपक चाहर ने आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.

India’s Deepak Chahar celebrate after taking the wicket of Bangladesh’s Soumya Sarkar during the third Twenty20 international cricket match in Nagpur, India, Sunday, Nov. 10, 2019.(AP Photo/Rafiq Maqbool)

नागपुर में खेले गए तीसरे मुकाबले में दीपक ने महज 7 रन देकर 6 विकेट लेकर दुनिया रिकॉर्ड बनाया. इस प्रदर्शन का लाभ उनको गेंदबाजी रैंकिंग में हुआ है. 88 पायदान के सुधार के साथ वह 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

भारतीय टीम ने रविवार को नागपुर में बांग्लादेश के विरूद्ध खेले गए निर्णायक मुकाबले को जीत सीरीज पर 2-1 से अतिक्रमण किया. इस जीत में गेंदबाज दीपक चाहर की किरदार सबसे अहम रही. उन्होंने 3.2 ओवर की गेंदबाजी कर सिर्फ 7 रन दिए  6 विकेट झटके. हिंदुस्तान ने मुकाबला 30 रन से जीता  सीरीज भी अपने नाम की.

दीपक को रैंकिंग में 88 पायदान का हुआ लाभ

बांग्लादेश के विरूद्ध खेली गई टी20 सीरीज से पहले दीपक टॉप 100 गेंदबाजों की लिस्ट से बाहर थे. सीरीज के दौरान उन्होंने 3 मुकाबलों में कुल 8 विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उनको टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में मिला. दीपक ने सीधा टॉप 50 गेंदबाजों की सूची में स्थान बनाई है.

आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग

अफगानिस्तान के राशिद खान टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले जगह पर काबिज हैं. दूसरा नंबर न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर का है जबकि तीसरे जगह पर पाक के इमाद वसीम हैं. टॉप 10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है. टी20 टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव 14वें जगह पर हैं. क्रुणाल पांड्या इस लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं.