नेपाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 55 लोगों की मौत

फिलहाल कोविड-19 के 59,798 मरीज उपचाराधीन हैं। काठमांडू घाटी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3893 नये मामले सामने आये। काठमांडू घाटी समेत नेपाल के बड़े शहरों में कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिये पिछले छह दिनों से लॉकडाउन लागू है।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने मंगलवार को 16,131 आरटी-पीसीआर जांच की गयी, जिसमें ये संक्रमित पाए गए। इसी प्रकार, आज कोविड-19 के 1175 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। देश में अब संक्रमितों की संख्या 351,005 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 3417 हो गयी।

चार मई नेपाल में मंगलवार को कोविड के एक दिन में सर्वाधिक 7,660 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 55 लोगों की मौत होने की भी पुष्टि की है। देश में यह एक दिन में संक्रमण से अबतक की सर्वाधिक मौत है।