कोरोना वायरस: 24 घंटे के अंदर भारत में आए इतने मरीज, लोगों ने गवाई जान

पिछले 24 घंटों में लगभग 53,357 लोगों को छुट्टी दे दी गई। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार पांचवें दिन छह लाख से नीचे रही। देश में अभी भी कोरोना के 5,33,787 सक्रिय मामले हैं।

भारत के COVID-19 मरीजों की कुल संख्‍या 83,13,877 हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 514 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,23,611 तक पहुंच गई। यह आंकड़े सुबह सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं। देश में अब तक कुल 76,56,478 लोगों को संक्रमण से बचाया जा चुका है।

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार 254 नए मामले सामने आए हैं और 514 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

जिससे कोरोना मरीजों की संख्‍या 83 लाख को पार कर गई है। हालांकि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 76 लाख को पार कर गया है।