इटली में कोरोना वायरस ने मचाया कहर, मरने वालों का आंकड़ा…हुआ पार

इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने आगे कहा, ‘देश में अब तक कुल 2 लाख 30 हजार लोग कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हुए हैं।

 

हालांकि, सक्रिय संक्रमण के मामलों में 1 हजार 294 केसों के साथ कमी आई है और वर्तमान में कुल 55 हजार 300 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं।’

हाल में जिन लोगों की कोविड-19 संक्रमण की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 541 इंटेंसिव केयर यूनिट ICU) में भर्ती हैं। एक दिन पहले रविवार को यह संख्या 12 अधिक थी।

वहीं, लक्षणों के साथ कुल 8 हजार 185 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें भी एक दिन पहले की तुलना में 428 मरीजों की गिरावट देखी गई है।

कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव आए मरीजों के कुल आंकड़े का लगभग 84 प्रतिशत, बाकी के 46 हजार 574 मरीजों में महामारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं.

ऐसे में उन्हें होम क्वॉरन्टीन किया गया है। बता दें कि एक समय इटली में कोरोना वायरस का कहर काफी ज्यादा था, लेकिन बीते कुछ दिनों में हालात काबू में आते दिख रहे हैं।

इटली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते 92 नई मौते हुई हैं। इन नई मौतों के बाद कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 32 हजार के आंकड़े को भी पार कर गया है।

वहीं, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 30 हजार 158 हो गई है। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, ‘देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के चलते 92 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में महामारी के चलते मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 32 हजार 877 हो गया है।’