भारत में कोरोना वायरस से अमेरिका व इटली से भी ज्यादा हुए बुरे हालात, 24 घंटे में आए इतने नए केस

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 39,980 हो गई है। इसमें 28,046 सक्रिय केस हैं। वहीं, 10633 लोगों इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में अकर अब देश भर में अब तक 1301 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश लॉकडाउन में है. 25 मार्च को लगाए गए लॉकडाउन को दूसरी बार बढ़ाया गया है. 17 मई तक पूरा देश लॉकडाउन में है, कुछ इलाकों में आंशिक छूट दी गई है. लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों, श्रद्धालुओं, छात्रों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ट्रेनें चलाने को मंजूरी दे दी है.