पाकिस्तान में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे मे पार हुई संख्या इतने…हजार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 76 हजार 3 सौ 98 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें से 1 हजार 6 सौ 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3,938 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ताजा मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 76 हजार को भी पार कर गई है. इनमें से 1600 से ज्यादा मरीज मर चुके हैं.

इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के संक्रमण से 78 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं अभी तक 27 हजार 1 सौ 10 कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

मंत्रालय के मुताबिक सिंध में 29,647 मरीज, पंजाब में 27,850, खैबर पख्तूनवा में 10,485, बलूचिस्तान में 4,514, इस्लामाबाद में 2,893, गिलगित बाल्टिस्तान में 738 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 271 मामले हैं.

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण को लेकर एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि सिर्फ लाहौर की ही 6 लाख से ज्यादा जनता कोरोना से संक्रमित हो सकती है.

बीते कई दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर मासूम लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है, हर दिन इस वायरस के कारण दुनियाभर में हजारों मौते हो रही है.

वहीं लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रह है, इतना ही नहीं अब तो कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप भी ले लिया है जिसके बाद से लोगों के घरों में खाने की किल्लत बढ़ती ही जा रही है न जाने इस वायरस के कारण और ऐसी कितनी मासूम जिंदगियां है जो तबाही के कगार पर आ चुकी है.