भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पास

वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,20,582 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों के 52,123 नए मामले सामने आए। जबकि 775 लोगों की मौतें हुई। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,513 नए मामले सामने आए थे। जबकि 768 लोगों की मौतें हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 15,83,792 है, जिसमें 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 5,28,242 एक्टिव केस हैं।

कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अबतक तकरबीन 16 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 35 हजार के पास पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

पहले अनलॉक-1.0 और अब अनलॉक-2.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं।

वहीं अब देश में 1 अगस्त से अनलॉक-3.0 की तैयारी है। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।

चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 126वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-2.0 (Unlock 2.0) का आज 30वां दिन है।