भारत में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ़्तार, मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 5 जुलाई तक कुल 1,02,11,092 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 2,41,430 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।

 

भारत में 7 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 24 घंटे में 22,252 नए केस आए सामने देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख के पार पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 67 लोगों की मौत हो गई है।भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख के पार जा चुका है.

पिछले 24 घंटे में 22 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7 लाख 19 हजार 665 हो गई है. पिछले 24 घंटे में ही 22 हजार 252 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं मौत का आकंड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में 467 मौत के साथ ही अब तक मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार 160 पहुंच गया है.