दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ़्तार, मरीजो की संख्या हुई…पार

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 13,208 हैं, इनमें से 6596 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 21,061 टेस्ट हुए. दिल्ली में अब तक कुल 15,03,722 टेस्ट हुए हैं.

दिल्ली में संक्रमण दर 8.73 प्रतिशत पर है जबकि रिकवरी रेट 89.51 प्रतिशत पर है. एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7.88 प्रतिशत है. मृत्यु दर 2.6 प्रतिशत है.

बीते 24 घंटों में दिल्ली में 22 मरीज़ों की मौत हुई है और मौत का कुल आंकड़ा 4,369 हो गया है. इस दौरान 1130 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. अब तक ठीक हुए लोगों का आंकड़ा 1,50,027 पहुंच गया है.

दिल्ली में कोरोना (Corona virus) के 47 दिन बाद सबसे ज्यादा न 1840 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,67,604 पर पहुंच गई है. अब तक डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 734 हो गई है.