अंडमान निकोबार में मिले कोरोना के मरीज, तेजी से फ़ैल रहा संक्रमण

केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक महामारी से 62 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 12,993 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 6,740 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। अधिकारी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 33,607 लोगों को टीके की पहली खुराक और 66 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच के दौरान संक्रमण के सभी नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि अभी 93 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 5,054 लोग ठीक हो चुके हैं।

14 अप्रैल अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मरीज सामने आए जिसके बाद बुधवार को कुल मामले बढ़कर 5,209 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।