इस देश मे एक दिन में 40 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका, अब दी जा रही दूसरी खुराक

वैश्विक महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.54 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3.06 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,54,779 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,06,68,826 हो गई है। अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।

अमेरिका में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है और यहां पर 24 घंटे के अंदर 40 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। व्हाइट हाउस के covid-19 के डाटा निदेशक डॉ. साइरस शाहपार ने यह जानकारी दी।

इससे पहले अमेरिका के महामारी नियंत्रक एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार को बताया था कि ऐसे लोगों की संख्या, जिन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी है कम से कम 10 करोड़ हो गई है, जबकि 57,984,785 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।