कोरोना ने इस देश में मचाया हाहाकार, कम पड़ी लाशो को रखने की जगह

कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में भी नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को यहां 63,841 नए मामले रिकॉर्ड किए गए जबकि 748 लोगों की मौत हो गई. अब तक यहां कुल 31,383,126 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 568,513 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं.

शनिवार को पाकिस्तान में 5,020 नए मामले दर्ज किए गए और 81 लोगों की मौत हो गई. कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहे पाकिस्तान में अब तक 68,288 मामले सामने आ चुके हैं और 14,778 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान सरकार का कहना है कि स्थिति पिछले साल भी ज्यादा बदतर हो चुकी है.

ब्राजील में कोरोना से हालात इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि शवों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ रही है. बीते 24 घंटे में ब्राजील में रिकॉर्ड 70,238 नए मामले सामने आ चुके हैं. 2,922 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.29 करोड़ को पार कर चुका है. मरने वालों की संख्या 3.28 लाख से ज्यादा हो चुकी है.

इटली ने ईस्टर की यात्रा को रोकने और कोरोनावायरस रोकथाम के नियमों में बढ़ोत्तरी करने के लिए तीन दिनों का सख्त राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया है. भले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है .

संक्रमण की दर कम हो रही है लेकिन एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी क्षेत्रों को ‘रेड जोन’ के रूप में बंद कर दिया गया. शनिवार को यहां 21,247 नए मामले दर्ज किए गए और 376 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

फ्रांस, इटली के बाद बांग्लादेश ने भी शनिवार को सात दिनों तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी. मौजूदा समय में दुनिया में 131,441,030 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2,860,578 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है.

साल 2021 में कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास वैक्सीन (Vaccine) मौजूद है. इसके बावजूद नए स्वरूप में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट (New Corona Variant) ने देशों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. टीकाकरण के बीच लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते दुनिया के कई देश पिछले साल की तरह लॉकडाउन (Lockdown) लगा चुके हैं.