कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा, अब उठने लगी ये मांग

विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस्तीफे के बाद उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है। धारचूला विधायक हरीश धामी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को सबसे प्रभावी अध्यक्ष मानते हुए दोबारा मौका देने की पैरवी की। धामी ने कहा कि गोदियाल को बहुत कम समय मिला था, लेकिन उन्होंने फिर भी खुद को साबित किया। संगठन में नई जान फूंकी।

वो चुनाव हारे तो इसी वजह से कि उन पर प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी थी। अपना ज्यादा से ज्यादा समय पर संगठन के कामों में देते रहे। धामी ने कहा कि गोदियाल को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बेहद गोपनीय ढंग से पार्टी विधायक और प्रत्याशियों से बातचीत की। गोपनीयता का आलम यह था कि नेताओं के समीक्षा बैठक कक्ष के भीतर जाने के बाद बाहर से कुंडी लगा दी जाती। फिर मुख्यालय स्टॉफ से पृथ्वीराज वोरा और राकेश चौहान दरवाजे के बाहर वहां डटकर बैठ जाते।