धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने के आरोप में कांग्रेस नेता अल्लू मियां गिरफ्तार, जाने पूरी खबर

लखनऊ के वजीरगंज पुलिस ने पांच महीने से धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे कांग्रेस नेता मो. रफीक उर्फ अल्लू मियां को शनिवार देर रात फन रिपब्लिक माल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से शुरू की गई प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होने के लिए अल्लू मियां लखनऊ आए थे। उसी वक्त उन्हें गिरफ्तार किया गया। मई महीने में वजीरगंज कोतवाली में मो. रफीक, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

जगदीशपुर निहालगढ़ निवासी मो. रफीक उर्फ अल्लू मियां कांग्रेस पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ लंबे वक्त से जुड़े हैं। उनके खिलाफ आठ मई को कैसरबाग कसाईबाड़ा निवासी वैभव श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी, जाली कागज बनाने, रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।

अल्लू मियां के साथ उनकी पत्नी मेहरुनिशां और बेटा मो. आदिल रसीद भी आरोपी हैं। वैभव के अनुसार 19 अगस्त 2019 को उन्होंने विशालखंड निवासी मंजू रावत से खरगापुर स्थित 472 वर्ग मीटर का एक प्लॉट लिया था। जिस पर वैभव और उनके साझेदार माजिन खान फ्लैट का निर्माण करा रहे थे।