यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया ऐसा, कई बड़े नेता शामिल

कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को लगातार घेर रही है. अगस्त क्रांति दिवस पर राज्य में कांग्रेस ने सभी 403 विधानसभाओं में प्रदर्शन भी किया.

 

आपको बता दें कि, राज्य में अगले वर्ष फरवरी-मार्च में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी दलों ने इसे लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, यूपी चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बेहद सक्रिय दिखाई दे रही हैं. वे यूपी सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं।

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. इस समिति में तमाम वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है.

इनमें मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह और राशिद अल्वी को जगह दी गई है. समिति पर चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन का जिम्मा होगा. इस समिति में 38 सदस्य हैं.