कोच रवि शास्त्री ने की वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ , बताया खुद से भी बेहतर

सीरीज में जीत के बाद रवि शास्त्री ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर टीम के लिए वह रोल निभा सकते हैं जो उनका था. शास्त्री ने कहा, ‘सुंदर का खेल मेरे मुकाबले ज्यादा प्राकृतिक हैं. मुझे लगता है कि उन्हें घरेलू टीम में टॉप चार में खेलना चाहिए.

वह उस जगह के हकदार हैं. ऐसा खिलाड़ी जो अंडर19 के दिनों में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर खेलने वाले सुंदर ने ब्रिस्बेन और शानदार रोल निभाया. वह गेंदबाजी पर भी ध्यान दे सकते हैं और भारत के लिए नंबर छह के बड़े दावेदार बन सकते हैं. ऐसा खिलाड़ी जो 60-70 रन बनाए और फिर आपके लिए गेंदबाजी भी करे. वही रोल जो मैं करता था और शायद वह मुझसे भी बेहतर होंगे.’

भारत ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार पारी की बदौलत पहली पारी में 365 रन बनाने में कामयाब रहा. हालांकि वॉशिंगटन सुंदर शतक से चूक गए. वह 96 रनों पर आउट हो गए थे. हालांकि भारतीय टीम ने उनकी पारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया था और आखिरकार जीत हासिल की थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पारी और 25 रन से जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई. इस जीत के बाद टीम के कोच रवि शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों की जनकर तारीफ की खासतौर पर टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की.